भारत का बुर्ज खलीफा कहलाती है ये बिल्डिंग, एक फ्लैट की कीमत जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन!

देशभर में हम सभी ने कई ऊंची-ऊंची इमारतें देखी हैं. जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि ये बिल्कुल आसमान को छू रही हैं.

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है?

दरअसल, मुंबई में स्थित पैलेस रॉयल (Palais Royale) देश की सबसे ऊंची बिल्डिंग है, जिसे भारत का बुर्ज खलीफा भी कह सकते हैं.

2007 में जब इस बिल्डिंग का निर्माण शुरू हुआ तभी से यह लगातार चर्चा में बनी हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बिल्डिंग को बनाने में 3,000 करोड़ रुपये का खर्च आया है.

भारत की इस सबसे ऊंची इमारत की ऊंचाई 320 मीटर बताई गई है.

बताया जाता है कि पैलेस रॉयल (Palais Royale) में कुल 88 मंजिलें बनाई गई हैं.

जब पैलेस रॉयल का निर्माण कार्य श्रीराम मिल्स की जमीन पर शुरू किया गया था. हालांकि, वह दिवालिया हो गए.

इसके बाद उनके इस प्रोजेक्ट को नीलाम कर दिया गया. फिर इसके ऑनेस्ट शेल्टर प्राइवेट लिमिटेड इसके नए प्रमोटर बन गए.

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2013 में यहां एक फ्लैट का बुकिंग प्राइज करीब 27 करोड़ रुपये था. वहीं, आज की कीमत की बात करें तो यहां सबसे सस्ते फ्लैट की कीमत लगभग 40 करोड़ रुपये है.