रावण के जुल्मों के बारे में तो पूरी दुनिया जानती है. लंकापति ने माता सीता का हरण किया था.
माता सीता का हरण करने से पहले भी, रावण ने कुछ महिलाओं को परेशान किया था.
दो महिलाएं ऐसी थीं, जिनको परेशान करने पर रावण को मृत्यु का श्राप मिला था.
पहली एक सुंदर स्त्री थी, जो वन में भगवान की तपस्या कर रही थी. रावण ने उसे देख लिया था.
फिर रावण ने उसका हरण करने की कोशिश की. उस स्त्री ने श्राप दिया कि रावण की मृत्यु का कारण एक स्त्री बनेगी.
रावण ने अपनी सौतेले भाई कुबेर की पत्नी रंभा को भी काफी परेशान किया था.
रंभा ने रावण से कई बार उसे नहीं छूने के लिए कहा, क्योंकि वह उसके छोटी भाई की पत्नी थी.
इसके बाद भी रावण नहीं माना तो उसने भी रावण को मृत्यु का श्राप दिया था. बाद में भगवान राम ने रावण का वध कर ही दिया था.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.