किशोरावस्था के समय आमौतर पर पेरेंट्स और बच्चे के बीच थोड़ी बहुत दूरियां बढ़ने लगती हैं.
इस समय बच्चे अपने माता-पिता से ज्यादा दोस्तों के करीब होने लगते हैं. इसके चलते कई बार बच्चे और पेरेंट्स के बीच अनबन होने लगती है.
बच्चे के साथ अपने रिश्ते मजबूत करने के लिए आप ये टिप्स आजमा सकते हैं.
बच्चे को हंसाने से आप उनके साथ मजबूत बॉन्ड बना सकते हैं. इसके लिए आप उनके साथ मजाक कर सकते हैं.
बच्चे को अपने फैसले लेने के लिए आजादी दें. उन्हें सही गलत का फर्क भी समझाएं, हालांकि अपने विचार उनपर न थोपें.
बच्चे के मनपसंद काम या उनकी हॉबीज में शामिल होने से आप दोनों का रिश्ता मजबूत होगा.
जब भी बच्चा आपके साथ अपने विचार शेयर करें तो उन्हें जरूर सुनें. उन्हें महसूस करवाएं कि आप उनकी बातों को महत्व देते हैं.
जब भी बच्चा गलती करे तो उसे मारने-पीटने या डांटने के बजाय उन्हें समझाएं कि वह गलत क्यों था और अगली कैसे बेहतर कर सकते हैं.
बच्चा जब भी कुछ अच्छा काम करें तो उनकी प्रशंसा जरूर करें. इससे वे आपसे प्रेरित होंगे और उन्हें मोटिवेशन मिलेगा.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.