K के बीच R नहीं ढूंढ पाए बड़े-बड़े धुरंधर, 10 सेकंड के टाइम में आप आजमा लीजिए नजर

यहां पर एक तस्वीर आपको दिख रही होगी, इसमें K ही K नजर आ रहे होंगे.

लेकिन आपको इस K की भीड़ में एक खास अल्फाबेट खोजना है, तभी आप विनर कहलाएंगे.

K की भीड़ में जो अल्फाबेट आपको खोजना है, वह R है. आपको R खोजकर निकालना है.

ध्यान रहे, आपको R मात्र 10 सेकेंड के लिए खोजना है, इससे ज्यादा टाइम आपको नहीं लेना है.

विजेता वाही कहलाएगा, जो मात्र 10 सेकंड में इस तस्वीर में K के बीच R खोजकर दिखा देगा.

हालांकि, आपसे पहले भी कई लोग ऐसा कर चुके हैं, लेकिन उन्हें इस तस्वीर में R नहीं मिल पाया.

यदि आप R खोजना चाहते हैं, तो बहुत बारीकी से अपनी नजर दौड़ाइए. तभी आपको इस तस्वीर में छिपा हुआ R मिल पाएगा.

यहां पर लाल गोले में आपको R नजर आ गया होगा, जिन्होंने इसे टाइम पर खोजा, वे ही विजेता हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.