हाल ही में अमेरिका ने भारत के सामने F-35 लड़ाकू विमान देने का प्रस्ताव रखा है, जिस पर भारत सरकार विचार कर रही है.
F-35 को अमेरिका के सबसे घातक फाइटर जेट्स में से एक माना जा रहा है.
लेकिन आपको बता दें कि F-35 सबसे खतरनाक फाइटर जेट नहीं है.
चलिए जानते हैं कि दुनिया का सबसे डेंजरस फाइटर जेट कौन सा है.
अमेरिका का सबसे घातक फाइटर जेट F-22 रैपटर है.
ये दुनिया का सबसे एडवांस्ड घातक फाइटर जेट है.
इसे अमेरिका की एविएशन और डिफेंस कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने तैयार किया है.
यह थ्रस्ट वेक्टरिंग टेक्नोलॉजी से लैस है, जिस वजह से हवा में अचानक से डायरेक्शन बदल सकते हैं.
इसका प्रयोग डॉग फाइट (नजदीकी) लड़ाई के लिए किया जा सकता है.