कई बार ऐसी स्थिति आती है जब आपके दोस्त या सहकर्मी बात-बात पर आपकी बेइज्जती करते हैं.
आपके आस-पास के लोग आपको गंभीरता से नहीं लेते हैं और आपको हंसी का पात्र बना लेते हैं.
कई लोग बार-बार अपमानित होने से काफी परेशान हो जाते हैं.
ऐसे में तो पहले सामने वाले व्यक्ति को समझाएं कि वो आपके साथ इस तरह का व्यवहार ना करें.
आमतौर पर मजाक उड़ाने पर लोग तुरंत भड़क जाते हैं, परंतु आप भड़कने के बजाय धैर्य रखें.
ऐसी स्थिति में सोच-समझकर बोलें और भड़कने के बजाय शांत रहकर जवाब दें.
जो लोग आपका मजाक उड़ाते हैं, उन्हें नजरअंदाज करें. धीरे-धीरे वे खुद इस बात को समझ जाएंगे.
अपनी बातों में गंभीरता लाएं और सब के साथ बिना मतलब के ना उलझें.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.