अक्टूबर के महीने में भी गमले में उग जाएगा पुदीना, बस अपनाएं ये आसान तरीका

पुदीना

गर्मियों में मार्केट में पुदीना आसानी से मिल जाता है. वहीं अक्टूबर के महीने में पुदीना आसानी से नहीं मिलता है. वहीं अगर मिलता भी है तो काफी महंगा मिलता है.

पाचन

पुदीना का सेवन करना पाचन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. चलिए जानते हैं गमले में पुदीना कैसे लगाना है.

गमला

पुदीना बहुत तेजी से बढ़ता है ऐसे में पुदीना लगाना के लिए थोड़ा बड़ा गमला हैं. गमले के नीचे छेद भी होना चाहिए.

मिट्टी

पुदीना उगाने के लिए भुरभुरी मिट्टी लें. इस मिट्टी में नारियल का भूसा और वर्मीकम्पोस्ट मिला दें.

कटिंग या बीज

पुदीना के पौधे को दो तरीके से लगा सकते हैं. पहला 5 से 6 लंबी पुदीने की कटिंग लें. इस कटिंग को पानी में रखे दें. फिर गमले की मिट्टी में 2 इंच की गहराई में लगाकर हल्का दबा दें.

बीज से कैसे लगाएं पुदीना

मिट्टी के ऊपर बीज छिड़क दें. इसके बाद बीजों पर हल्की मिट्टी ढक दें. मिट्टी की ज्यादा मोटी लेयर नहीं बिछानी चाहिए.

पानी की मात्रा

पुदीने को हरा-भरा रखने के लिए पानी बेहद जरूरी होता है. मिट्टी सूखनी नहीं चाहिए. पानी में हल्की नमी रहनी चाहिए.

धूप

पुदीना को 6 से 7 घंटे की धूप चाहिए होती है. पूदीना का पौधा ऐसे गमले में लगाएं जिसे आप आसानी से मूव कर सकें. गमले के तेज धूप में न रखें इससे पत्तियां जल जाएंगी.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें