घरों में लोग ऐसे पौधे लगाना पसंद करते हैं, जो वास्तु के हिसाब से भी अच्छे हों और उनमें औषधीय गुण भी हों.
अपराजिता का पौधा भी ऐसा ही है, इससे वास्तु के उपाय भी किए जाते हैं और औषधि के तौर पर भी इसका इस्तेमाल होता है.
लेकिन घर में अपराजिता का पौधा उगाना आसान काम नहीं है. चलिए जानते हैं कि घर में अपराजिता का पौधा कैसे उग सकता है.
सबसे पहले घर में एक बड़ा गमला लें, इसमें अपराजिता फूल का बीज या फिर पौधा लगा दें.
ध्यान रहे मिट्टी रेतीली या ढीली होनी चाहिए, इसमें साथ ही खाद भी मिलाकर रखें.
पौधा लगाने के बाद इसमें पर्याप्त पानी डाल दें, इसे धूप में रखना न भूलें.
इस बात का खास ध्यान रखें कि अपराजिता का पौधा छांव में न रहे, इसे धूप में ही रखें.
इसके अलावा, पौधे की सुखी या पीली पत्तियां लगी न रहने दें, इन्हें समय रहते तोड़ दें. फिर पौधा तेजी से बढेगा.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.