रवीना टंडन की बेटी राशा थदानी के लुक्स हैं कुछ खास, लोगों को दीवाना बनाने के लिए आप भी ऐसे करें वियर

रवीना टंडन

रवीना टंडन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, हर कोई रवीना के फैशन और अदाओं से परिचित है.

राशा थदानी

रवीना टंडन की बेटी राशा थदानी के स्टाइल का हर कोई दीवाना है.

लुक्स

अगर आप ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप राशा थदानी के लुक्स को फॉलो कर सकती हैं.

लहंगा

ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक के लिए आप राशा थदनी के जैसा सिल्वर कलर का शिमरी लहंगा पहन सकती हैं.

कुर्ती प्लाजो

सिंपल लुक में फैशनेबल दिखने के लिए आप कुर्ती प्लाजो ट्राई कर सकती हैं.

क्रॉप टॉप स्कर्ट

स्टाइलिश लुक के लिए आप स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप या ब्लाउज डिजाइनर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं.

डीप वी नेक

अगर आप मॉडर्न लुक चाहती हैं तो आप ये डीप वी नेक मिरर वर्क वाली ड्रेस ट्राई कर सकती हैं.

रेड साड़ी

साड़ी में स्टाइलिश लुक के लिए आप प्लेन रेड कलर की साड़ी भी पहन सकती हैं.

गोल्डन लहंगा

रॉयल और क्लासी लुक के लिए आप गोल्डन कलर का लहंगा कैरी कर सकती हैं.