मां दुर्गा के नाम पर रखें अपनी बेटी का युनीक नाम, लाइफटाइम रहेगी मां की कृपा

अन्विथा

अन्विथा देवी दुर्गा का नाम है. आप अपनी बेटी का नाम अन्विथा रख सकते हैं.

शांभवी

शांभवी नाम का अर्थ है कि शिव की पत्नी, शांभवी मां गौरी का नाम है.

नित्या

नित्या का अर्थ सदैव और शाश्वत होता है. नित्या नाम सुनने में क्यूट लगता है.

अपराजिता

अपराजिता मां दुर्गा का ही नाम है. इस नाम का अर्थ है जिसे पराजित न किया जा सके.

साधिका

साधिका का नाम का मतलब होता है प्राप्त करने वाला. अगर आप कोई युनीक नाम देख रहे हैं तो साधिका नाम रख सकते हैं.

अनीका

अनीका मां दुर्गा का नाम है. मां दुर्गा के इस नाम का अर्थ है प्रतिभाशाली और खूबसूरत महिला.

ऐशानी

अगर आप बेटी के लिए ऐ शब्द से नाम देख रहे हैं तो आप ऐशानी नाम पर विचार सकते हैं. ऐशानी का नाम का अर्थ शक्ति होता है.

दुर्गा

आप अपनी बेटी का नाम दुर्गा भी रख सकते हैं. भले ही दुर्गा नाम पुराना है लेकिन आज भी यह नाम बेहद अच्छा लगता है.

कामाक्षी

देवी गौरी और देवी लक्ष्मी के इस नाम का एक अर्थ प्यार भरी आंखों वाली है.

गौरी

आप अपनी बेटी नाम गौरी रख सकते हैं. गौरी नाम बहुत ही प्यार लगता है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.