आचार्य चाणक्य की बताई नीतियां आज भी कई मायनों में प्रासंगिक मानी जाती हैं. उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग मत दिए हैं.
ऐसे ही उन्होंने महिलाओं को लेकर भी कुछ बातें कही हैं. जानें इनके बारे मेंः
चाणक्य के अनुसार, महिलाओं में पुरुषों की तुलना में चार गुना बुद्धि होती है. वे तेज दिमाग होती हैं.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, कठिन हालात में महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा तेजी से समाधान खोज सकती हैं.
चाणक्य के मुताबिक, महिलाओं का व्यक्तित्व पुरुषों के मुकाबले ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि वे भावनात्मक रूप से ज्यादा मजबूत होती हैं.
पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा संवेदनशील होती हैं और प्रबल होती हैं.
चाणक्य के अनुसार, महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले ज्यादा भूख लगती है क्योंकि उनकी संरचना इस तरह है कि उन्हें ज्यादा पोषण की आवश्यकता होती है.
यही नहीं आचार्य चाणक्य बताते हैं कि महिलाओं के अंदर चुनौतियों का सामना करने के लिए पुरुषों से कहीं ज्यादा साहस होता है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.