विराट को मिला कप्तानी का ऑफर, कोहली ने फिर क्या किया?

Rohit Raj
Jan 28, 2025

12 साल

करिश्माई भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल से ज्यादा समय में पहली बार रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

रेलवे बनाम दिल्ली

कोहली ने पिछली बार 2012 में घरेलू सफेद गेंद के इवेंट में दिल्ली के लिए खेला था. अब 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी मैच के लिए वह दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं.

अभ्यास

मैच शुरू होने से कुछ दिन पहले कोहली को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास सत्र में अपने दिल्ली के साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए देखा गया. उन्होंने जमकर अभ्यास किया.

कोटला

कोहली मंगलवार (28 जनवरी) सुबह कोटला के मैदान पर उतरे, जिसकी कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं.

ट्रेनिंग

विराट ने मंगलवार को लड़कों के साथ ट्रेनिंग करने के अपने इरादे के बारे में दिल्ली और जिला राज्य संघ को पहले ही बता दिया था.

जीता दिल

कोहली ने कोच से कहा था, ''अगर दिल्ली के खिलाड़ियों को उनके साथ इतना समय बिताने का मौका मिलता है तो यह उनके लिए एक शानदार अनुभव होगा.''

कप्तानी

यह भी बताया गया है कि कोहली को रेलवे के खिलाफ मैच में दिल्ली टीम की कप्तानी करने का प्रस्ताव दिया गया था.

विराट का फैसला

कोहली ने रेलवे के खिलाफ कप्तानी करने से मना कर दिया. वह उम्र में 11 साल छोटे आयुष बदोनी की कप्तानी में खेलने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट के अनुसार, विराट का मानना है कि बदोनी को कप्तानी करनी चाहिए. बदलाव से युवाओं में गलत संदेश जाएगा.

2012

कोहली उस टीम का हिस्सा थे जब उन्होंने पिछली बार 2012 में गाजियाबाद के मोहन नगर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था.

VIEW ALL

Read Next Story