Paula Hurd: दो बच्चों की मां बनीं Bill Gates की मोहब्बत, CEO की थीं बीवी
Mohit Chaturvedi
Feb 05, 2025
बिल गेट्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को बताया ‘सीरियस’
Bill Gates (69) ने गर्लफ्रेंड Paula Hurd के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “मैं लकी हूं कि मेरे पास एक सीरियस गर्लफ्रेंड है.'
कब हुआ रिश्ता कन्फर्म?
गेट्स और हर्ड को 2022 से साथ देखा जा रहा था, लेकिन इनका रिश्ता फरवरी 2023 में ऑफिशियली कन्फर्म हुआ.
रेड कार्पेट डेब्यू
यह कपल पहली बार अप्रैल 2024 में Breakthrough Prize Ceremony में रेड कार्पेट पर साथ नजर आया.
Paula Hurd कौन हैं?
Paula, Oracle के पूर्व CEO Mark Hurd की पत्नी थीं. उनके पति का अक्टूबर 2019 में निधन हो गया था.
एजुकेशन और करियर
Paula ने University of Texas से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री ली है. उन्होंने टेक इंडस्ट्री में काम किया है, खासतौर पर NCR Corporation में.
अब क्या करती हैं Paula?
वह इवेंट मैनेजमेंट और फंडरेजिंग से जुड़ी हुई हैं, जहां वह कॉर्पोरेट और चैरिटी इवेंट्स ऑर्गेनाइज करती हैं.
दानवीर महिला
Paula और उनके दिवंगत पति ने Baylor University के लिए $7 मिलियन डोनेट किए थे. उनके नाम पर Hurd Welcome Center बनाया गया है.
दो बेटियों की मां
Paula Hurd की दो बेटियां हैं - Kathryn और Kelly, जो उनके दिवंगत पति से हैं.
उड़ चुकी है सगाई की अफवाह
2023 में Paula को गेट्स के साथ एक रिंग पहने हुए देखा गया, जिससे सगाई की अफवाहें उड़ने लगीं. हालांकि, गेट्स के प्रवक्ता ने साफ किया कि वह रिंग Paula की पुरानी है.