बड़े काम की है ये वेबसाइट, बता देगी किसी भी जगह की नेटवर्क स्ट्रेंथ, जानें कैसे

Raman Kumar
Dec 01, 2024

सिम पोर्ट

अगर आप अपनी सिम को दूसरे नेटवर्क में पोर्ट कराने का सोच रहे हैं तो उस इलाके की नेटवर्क स्ट्रेंथ के बारे में जानना जरूरी है.

वेबसाइट

इस काम में आपकी मदद करेगी एक वेबसाइट, जिसका नाम nperf है.

नेटवर्क कवरेज

इस वेबसाइट की मदद से आप नेटवर्क कवरेज का आसानी से पता लगा सकते हैं और इसके लिए आपको पैसे भी नहीं देने पडे़ंगे.

वेबसाइट पर जाएं

आपके एरिया में नेटवर्क कैसा है, यह जानने के लिए nperf वेबसाइट पर जाएं.

यहां क्लिक करें

यहां आपको My Account का ऑप्शन मिलेगा. यहां आप अपनी प्रोफाइल बना पाएंगे.

नेटवर्क की जानकारी

इस वेबसाइट पर 3G, 4G और 5G मोबाइल नेटवर्क की जानकारी हासिल की जा सकती है.

यहां क्लिक करें

यहां होमपेज पर आपको Coverage Map का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

सिलेक्ट करें

इसके बाद आपको देश और मोबाइल नेटवर्क सेलेक्ट करना होगा.

सर्च करें

फिर आप उस लोकेशन या शहर को सर्च करें, जहां आप कवरेज का पता लगाना चाहते हैं.

नेटवर्क स्ट्रेंथ

इसके बाद आप उस इलाके में टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क स्ट्रेंथ के बारे में जान पाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story