ऑनलाइन PF का पैसा कैसे निकाल सकते हैं?

Harshul Mehra
Feb 09, 2025

PF

PF का पैसा ऑनलाइन निकालाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

EPFO वेबसाइट पर जाएं.

इसके लिए आपको EPFO वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा.

UAN नंबर एंटर करें

सबसे पहले UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नम्बर) दर्ज करें और CAPTCHA भरकर साइन इन करें.

Online Services पर जाएं

यहां आपको Online Services पर क्लिक कर के CLAIM (FORM-31,19,10C&10D) ऑप्शन को चुनना होगा.

बैंक अकाउंट नंबर भरें

Online Claim फॉर्म पर दिखाई दे रहे विवरण को वेरीफाई करें और इसके बाद बैंक अकाउंट नंबर भरें.

Proceed for Online claim

इसके बाद Proceed for Online claim को चुनें.

कारण बताएं

यहां आपको 'Purpose for which advance is required' नजर आएगा जिसका अर्थ है कि किस कारण से आप पैसा निकालना चाहते हैं?

रकम भरें

इसके बाद एड्रेस और राशि भरें.

OTP एंटर करें

OTP आपके रजिस्टर नंबर पर आएगा जिसे एंटर करने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें.

VIEW ALL

Read Next Story