Google Maps पर कैसे बदलें अपने घर का पता? जानें पूरा प्रोसेस

Raman Kumar
Feb 08, 2025

नेविगेशन ऐप

Google Maps एक नेविगेशन ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं.

घर का पता

गूगल मैप्स पर आप अपने घर का पता जोड़ सकते हैं और में उसको बदल भी सकते हैं. लेकिन, कई लोगों को इसके बारे में मालूम नहीं होता.

पता बदलने का तरीका

आइए आपको गूगल मैप्स पर अपने घर का पता बदलने का तरीका बताते है.

ऐप खोलें

अपने फोन में Google Maps खोलें और होम स्क्रीन पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.

मेन्यू

फिर एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगा. यहां आप Settings ऑप्शन पर क्लिक करें.

यहां टैप करें

इसके बाद आप "Edit home or work" ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने घर के एड्रेस के सामने दिख रही तीन डॉट्स पर क्लिक करें.

यहां क्लिक करें

फिर "Edit home" ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सर्च बार में अपने मौजूदा होम एड्रेस के पास बने "X" पर क्लिक करें.

नया एड्रेस डालें

इसके बाद सर्च बार में अपना नया पता दर्ज करें.

यहां क्लिक करें

इसके बाद आप जानकारी को चेक करें और Done ऑप्शन पर क्लिक करें.

VIEW ALL

Read Next Story