गूगल Chrome पर कुछ भी कीजिए सर्च नहीं रहेगी हिस्ट्री! जानिए कैसे

Harshul Mehra
Feb 02, 2025

गूगल Chrome पर अगर कुछ भी सर्च किया जाता है तो उसे ब्राउजर हिस्ट्री में जाकर चेक किया जा सकता है.

लेकिन गूगल Chrome में एक ऐसा मोड भी है जिस पर सर्च करने से हिस्ट्री क्रिएट नहीं होती है.

गूगल Chrome

ये गूगल Chrome का Incognito Mode है.

Incognito Mode

Incognito Mode का इस्तेमाल ज्यादातर 'सीक्रेट' सर्च के लिए किया जाता है.

प्राइवेसी मोड

कई लोग Incognito Mode को प्राइवेसी मोड भी कहते हैं.

इन्कॉग्निटो मोड

यूजर्स की माने तो इन्कॉग्निटो मोड सेफ और प्राइवेट ब्राउजिंग के लिए बेहतर विकल्प है.

डेटा रहता है पर्सनल

इस ब्राउजर पर जो भी सर्च किया जाता है वह डेटा पर्सनल रहता है.

Tech Tips

साथ ही रिकॉर्ड कहीं सेव नहीं होता है.

टेक टिप्स

विंडो क्लोज होते ही ऑटोमेटिकली सबकुछ डिलीट हो जाना इस मोड की खासियत मानी जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story