BSNL 5G सिम 90 मिनट में पहुंचेगी घर, तुरंत ऐसे करें Order
Mohit Chaturvedi
Dec 04, 2024
5जी नेटवर्क पर चल रहा काम
BSNL पूरे देश में अपनी 4G सेवाएं शुरू कर रही है और साथ ही 5G नेटवर्क पर भी काम शुरू कर दिया है.
4जी टॉवर से चलेगा 5जी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि मौजूदा 4G नेटवर्क पर ही 5G सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है और टावरों में 5G सेवाओं के लिए जरूरी बदलाव करने का काम चल रहा है.
BSNL हो रहा पॉपुलर
टेलीकॉम कंपनियों ने प्लान्स की कीमत बढ़ा दी है, इसके बाद से बहुत से लोग जियो, एयरटेल और वीआई छोड़कर BSNL में आ रहे हैं.
घर डिलीवर होगी सिम
अगर आप BSNL की तरफ जाना चहते हैं तो आप BSNL का सिम कार्ड ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं.
90 मिनट में होगी डिलीवर
BSNL ने भी प्रून नाम की कंपनी के साथ मिलकर सिम कार्ड घर पहुंचाने की शुरुआत कर दी है. दावा है कि 90 मिनट में सिम डिलीवर होगी.
कैसे करें ऑर्डर?
सबसे पहले https://prune.co.in/ वेबसाइट पर जाना होगा. फिर सिम कार्ड खरीदें बटन पर क्लिक करें. वहां भारत जैसे देश चुनने का ऑप्शन मिलेगा.
डालनी होती है कई डिटेल्स
वेबसाइट पर मांगी गई सभी जानकारियां, जैसे आपका नाम, पता और फोन नंबर भरें. इसके बाद, वेबसाइट द्वारा भेजे गए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) को भी दर्ज करें.
पेमेंट करने के बाद प्लेस करें ऑर्डर
अंत में, अपना डिलीवरी पता दर्ज करें और वेबसाइट पर दिए गए बाकी निर्देशों का पालन करें. इनमें पेमेंट जानकारी देना और ऑर्डर कन्फर्म करना शामिल हो सकता है.
90 मिनट में पहुंचेगा घर
आपका सिम कार्ड अगले 90 मिनट में आपके घर पहुंच जाएगा. सिम कार्ड को तुरंत चालू किया जाएगा और आपके घर पर ही आपकी पहचान (KYC) की जाएगी.