फोन में दिख रहे हैं ये साइन तो समझ लें छिपा है कोई मालवेयर

Raman Kumar
Dec 04, 2024

क्या होता है मालवेयर?

मालवेयर एक तरह का सॉफ्टवेयर होता है, जो आपके स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचा सकता है.

डेटा चोरी

हैकर्स इसका इस्तेमाल आपके पर्सनल डोटा को चोरी करने और आपके फोन को एक्सेस करने के लिए कर सकते हैं.

अलग-अलग तरीके

हैकर्स अलग-अलग तरीकों से मालवेयर को आपके फोन में इंस्टॉल कर देते हैं.

दिखाई नहीं देता

मालवेयर आम ऐप्स की तरह स्मार्टफोन में दिखाई नहीं देता. इसलिए लोगों को इसके बारे में पता नहीं चलता.

प्राइवेसी के लिए खतरा

मालवेयर प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकता है. इसलिए यह पता करना बहुत जरूरी है कि स्मार्टफोन में मालवेयर है या नहीं.

टिप्स

हम आपको कुछ तरीके बताते हैं, जिसकी मदद से आप यह जान पाएंगे कि आपके फोन में मालवेयर तो नहीं छुपा है.

स्पीड

अगर आपके फोन की स्पीड बिना किसी वजह के धीमी हो गई है तो यह फोन में मालवेयर होने का संकेत हो सकता है.

बैटरी

मालवेयर की वजह से फोन का बैटरी कंजप्शन बढ़ सकता है. बैटरी बिना वजह खर्च होती है तो यह मालवेयर की वजह से हो सकता है.

अनजान ऐप्स

आपके फोन पर अनजान एप्स या पॉप-अप दिखाई दे रहे हैं तो ऐसा मालवेयर की वजह से हो सकता है.

अनजान कॉल्स

मालवेयर की वजह से आपके फोन पर अनजान लोगों के कॉल्स और मैसेज आ सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story