नोटों से भरेगी जेब! Insta Reels पर 1 मिलियन Views आने पर मिलते हैं इतने रुपये

Harshul Mehra
Feb 01, 2025

इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ज्यादातर लोग Reels अपलोड करना पसंद करते हैं.

इंस्टा Reels

अगर अकाउंट पर रीच ज्यादा हो तो Reels पर ज्यादा व्यूज (Views) आने की भी संभावना रहती है.

Instagram Reels

क्रिएटर्स के लिए कमाई के नए रास्ते Instagram Reels ने खोल दिए हैं.

इंस्टा रील्स

Instagram क्रिएटर्स को सीधे पैसे नहीं देता लेकिन अप्रत्यक्ष तरीकों से कमाई की जा सकती है.

Tech Tips

अगर Reels पर अच्छे Views आते हैं तो ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए...

1 मिलियन व्यूज आने पर इंस्टा पर कितने रुपये

पॉपुलर क्रिएटर्स से संपर्क करते हैं. ब्रांड्स हजारों से लाखों रुपये तक भुगतान 1 मिलियन व्यूज वाली Reels वाले क्रिएटर्स को कर सकते हैं.

स्पॉन्सर्ड Video

स्पॉन्सर्ड Video क्रिएटर्स बनाते हैं, जिसमें ब्रांड्स का विज्ञापन भी होता है.

फॉलोअर्स की संख्या पर पेमेंट निर्भर

व्यूज, एंगेजमेंट और फॉलोअर्स की संख्या पर इस पर मिलने वाला पेमेंट निर्भर करता है.

10,000 से 1,00,000 रुपये तक का भुगतान

आमतौर पर 1 मिलियन व्यूज पर ब्रांड्स 10,000 से 1,00,000 रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं.

कमीशन से भी मिलते हैं पैसै!

Video में प्रोडक्ट्स का लिंक इसके अलावा क्रिएटर्स शेयर करते हैं.साथ ही खरीदारी पर कमीशन लेते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story