भूलकर भी न रखें ये 10 Passwords, हैक होगा 1 सेकंड में

Mohit Chaturvedi
Feb 13, 2025

भारत में सबसे कमजोर पासवर्ड्स का इस्तेमाल

NordPass की नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लोग बेहद कमजोर और आसानी से क्रैक होने वाले पासवर्ड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.

सबसे आम पासवर्ड “123456”

भारत और दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड “123456” है। इसे 3 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनमें 77,000 भारतीय भी शामिल हैं.

आसान कीबोर्ड पैटर्न वाले पासवर्ड्स ज्यादा चलन में

रिपोर्ट में पाया गया कि दुनिया के 50% आम पासवर्ड्स में कीबोर्ड पैटर्न वाले कॉम्बिनेशन होते हैं, जैसे “qwerty”, “123456789” और “1q2w3e4r5t”.

भारतीय यूजर्स के पासवर्ड्स में दिखी ‘देशभक्ति’

भारत में कुछ संस्कृति से जुड़े पासवर्ड्स भी लोकप्रिय हैं, जैसे “Indya123” (जो “India123” का वेरिएशन है). अन्य आम पासवर्ड्स में “admin” और “abcd1234” शामिल हैं.

पासवर्ड्स याद रखना बड़ी चुनौती

एक औसत इंटरनेट यूजर को 168 पर्सनल और 87 वर्क पासवर्ड्स याद रखने पड़ते हैं, जिससे लोग आसान और कमजोर पासवर्ड्स चुनते हैं.

78% पासवर्ड्स 1 सेकंड में क्रैक हो सकते हैं

रिपोर्ट में पाया गया कि 78% आम पासवर्ड्स को सिर्फ 1 सेकंड में हैक किया जा सकता है, जो पिछले साल के 70% के मुकाबले ज्यादा है.

ऑफिस में भी कमजोर पासवर्ड्स का इस्तेमाल

लगभग 40% कर्मचारी अपने पर्सनल और ऑफिस अकाउंट्स में एक ही पासवर्ड का उपयोग करते हैं, जिससे साइबर सुरक्षा का बड़ा खतरा बन जाता है.

डिफॉल्ट पासवर्ड्स से भी बड़ा खतरा

कई लोग ऑफिस में दिए गए “admin”, “temppass”, “newuser” जैसे डिफ़ॉल्ट पासवर्ड्स को बदलते ही नहीं, जिससे हैकिंग का जोखिम बढ़ जाता है.

मजबूत पासवर्ड्स बनाना अब जरूरी

इस रिपोर्ट से साफ है कि सुरक्षा बढ़ाने के लिए लोगों को मजबूत, यूनिक पासवर्ड्स का इस्तेमाल करना चाहिए और साइबर सुरक्षा के बेहतर उपाय अपनाने चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story