शारजाह में चौके-छक्कों का तूफान, दुनिया ने देखा इस भारतीय बल्लेबाज का खूंखार रूप
Shivam Upadhyay
Dec 04, 2024
13 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद से ही सुर्खियों में हैं.
आईपीएल 2025 के लिए उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ 10 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा. इसके साथ ही वह आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे युवा क्रिकेटर भी बन गए.
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फेमस वैभव अब अंडर-19 एशिया कप के एक मैच में आतिशी पारी खेलकर फिर चर्चा में आ गए.
वैभव ने शारजाह में खेले गए भारत और यूएई के बीच मुकाबले में चौके-छक्कों का तूफान ला दिया और नाबाद अर्धशतक जमकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
भारत ने पहले बॉलिंग करते हुए मुकाबले में यूएई को 44 ओवर में 137 रन पर समेट दिया.
रनों का पीछा करते हुए भारतीय ओपनर्स आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बैटिंग से टीम ने 16 ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 143 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.
वैभव ने 160 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 46 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 3 चौके शामिल रहे.
आयुष ने भी अर्धशतक जड़ते हुए 51 गेंदों में 67 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और इतने ही छक्के जमाए.