IPL 2025 की नीलामी में नहीं भी बिके ये 5 बड़े खिलाड़ी, लिस्ट में ये बड़ा क्रिकेटर भी शामिल

Zee News Desk
Nov 27, 2024

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा आक्शन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में 24 औऱ 25 नवंबर हुआ.

इस आक्शन में दुनिया के 577 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

IPL 2025 आक्शन में 27 करोड़ रूपए में बिकने वाले रिषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए हैं.

जहां एक तरफ देश और दुनिया भर के क्रिकटरों के ऊपर जमकर धनवर्षा हुई. लेकिन इन बड़े खिलाड़ियों की बोली न लगना सबको चौंका दिया.

डेविड वॉर्नर (David Warner)

डेविड वॉर्नर को दुनिया के सबसे खूंखार बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब जिताने वाले इस खिलाड़ी को कोई खरीददार नहीं मिला..

केन विलियमसन (Kane Williamson)

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन को दुनिया का महानतम बल्लेबाज माना जाता है. एक समय सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा के कप्तान थे. पिछले साल गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे.

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)

इंग्लैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज को आईपीएल सीजन 2025 के लिए कोई खरीदार नहीं मिला. पिछले सीजन पंजाब किंग्स ने उन्हें 6.75 करोड़ में खऱीदा था. वहीं इस साल उन्हें निऱाशा हाथ लगी. इनका बेस प्राइज 2 करोड़ था.

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)

भारत के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. पडिक्कल 2020 में सुर्खियों में आए थे. 2024 में पडिक्कल राजस्थान रायल्स के साथ खेल रहे थे, पिछले साल ये फ्लॉप रहे थे. इनका बेस प्राइज 2 करोड़ था.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

पृथ्वी शॉ की तुलना सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के साथ की जाती थी. लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के कारण आईपीएल 2025 की नीलामी में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. पिछले सीजन वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला था. इनका बेस प्राइज 75 लाख था.

VIEW ALL

Read Next Story