ये 9 खिलाड़ी जिन्होंने T20 में जड़ा शतक फिर अगले मैच में 0 पर आउट हो गए
Zee News Desk
Nov 13, 2024
क्रिकेट में अक्सर रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते है, आज हम एक ऐसे रिकॉर्ड की बात करेंगे जिस पर यकीन करना मुश्किल होगा.
दरअसल इन बल्लेबाजों ने टी-20 के पहले मैच में शतक लगाया था और अगले मुकाबले में 0 पर आउट हो गए थे
संजू सैमसन
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन का आता है. 8 नवंबर 2024 को 50 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली थी.
वहीं संजु सैमसन 10 नवंबर 2024 को दूसरे टी-20 मैच में शून्य पर आउट हो गए थे.
फिल साल्ट
इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट ने 9 नवंबर 2024 को शतक जड़ा था लेकिन 10 नवंबर को बिना खाता खोले वापस हो गए थे.
जायसवाल
3 अक्टूबर 2023 को नेपाल के खिलाफ शतक जड़ा लेकिन 6 अक्टूबर को वो अपना खाता खोलने में नाकाम साबित हुए थे.
जॉनसन
ओरोन जॉनसन ने 16 नवंबर 2022 में ओमान के खिलाफ सेंचुरी लगाया था और अगले दिन शून्य पर आउट हो गए थे
रोसोउ
राइली रोसोउ ने 27 अक्टूबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी और अगले मैच में 0 पर आउट हो गए थे.
लेस्ली डनबर
सर्बिया के दिग्गज क्रिकेटर लेस्ली डनबर ने 14 अक्टूबर 2019 को बुल्गारिया के खिलाफ शतक लगाया था और अगले ही मैच वो 0 पर आउट हो गए थे.
कोलिन मुनरो
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 जनवरी 2017 को शतक जड़ा था और अगले मुकाबले में शून्य पर हो गए.
ब्रैंडन मैक्कुलम
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 फरवरी 2010 में शतक लगाया और अगले मैच में 0 पर आउट हुए
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने 11 सितंबर 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ अगले टी-20 मैच में वो शून्य पर आउट हो गए थे