मंगल ग्रह पर जीवन को लेकर NASA का बड़ा ऐलान, 2035 तक सुलझ जाएगा MARS का रहस्य!

Zee News Desk
Oct 10, 2024

दुनियाभर के वैज्ञानिक इस तलाश में लगे हैं कि क्या मंगल ग्रह पर जीवन संभव है या नहीं.

अब तक ना जानें कितने ही सैटेलाइट्स और रोवर को मंगल ग्रह की मिट्टी और हवा की जांच के लिए भेजा गया.

लेकिन अब NASA ने एक कदम आगे बढ़ ये ऐलान कर दिया है कि अब वो इंसानों को मंगल ग्रह पर भेजेगा.

नासा के वैज्ञानिकों ने आर्टेमिस मिशन की घोषणा की है जिसमें वह 2035 तक इंसानों को मंगल ग्रह की जांच करने भेजेगा.

इस मिशन में मंगल जाने वाले वैज्ञानिक 402 मिलियन की यात्रा कर ग्रह तक पहुंचेंगे जहां वह लोग 500 दिन तक रह सकते हैं.

आर्टेमिस 3 का पहला मिशन 2026 में लॉन्च करेगा नासा जिसमें वह चांद के South Pole पर इंसानों को उतारेगा जहां भारत ने पहली बार पहुंचने में कामयाब हुआ था.

आर्टेमिस 3 के दौरान अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरेंगे और वहां के अनुभव से मंगल ग्रह पर जीने के लिए अनुभव लेंगे.

आर्टेमिस अंतरिक्ष यात्री चंद्र सतह पर आवास बनाएंगे और उन्हें भूमिगत बर्फ जमा से पानी निकालने और साफ करने का काम सौंपा जाएगा.

यह अनुभव काफी जरुरी होगा मंगल ग्रह पर जीने के उनके अनुभवों के लिए. इससे उन्हें मंगल पर रहने की तकनीकों का अनुमान लगाने में मदद मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story