क्या धरती के अंदर भी मौजूद है ब्लैक होल? वैज्ञानिकों ने सुलझाया बिग बैंग का बड़ा रहस्य

Zee News Desk
Oct 08, 2024

काफी समय से वैज्ञानिक धरती में भी एक ब्लैक होल की कल्पना कर रहे थे.

माना जा रहा था कि इस ब्लैक होल का निर्माण बिग बैंग के बाद हुआ होगा.

PBH को अब डार्क मैटर और Gravitational Rays से जुड़े सभी सवालों का जवाब माना जा रहा है.

शोध में सामने आया है कि PBH तारों और ग्रहों के अंदर छिपे हो सकते हैं.

रिसर्च से पता चला है कि PBH ग्रहों के लिक्विड कोर को खा सकते हैं जिससे एक खोखली संरचना बन सकती है.

क्षुद्रग्रह, चंद्रमा और सॉलिड क्रस्ट वाले छोटे ग्रह PBH होने की सबसे अधिक संभावना दर्ज करते हैं.

वैज्ञानिकों के अनुसार ग्रेनाइट पृथ्वी की Radius के 1/10 भाग तक खोखली संरचनाओं को सहारा दे सकता है.

Solid materials से गुजरने वाले छोटे PBH(Primordial black holes) निशान के तौर पर छोटी सुरंगे छोड़ सकते हैं.

PBH का पता लगाना फिर इतने सबूतों के बाद भी काफी चनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि इसके बारे में किसी वैज्ञानिक के पास पूरी जानकारी नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story