प्रेमानंद महाराज के पिता ने उनसे आखिरी बार छाती से लगाकर कही थी ये बात
Zee News Desk
Feb 06, 2025
प्रेमानंद महाराज परिचय के मोहताज नहीं हैं.
महाराज जी का प्रवचन बच्चों से लेकर हर उम्र के लोग सुनते हैं.
कई बार महाराज जी अपने किस्से भी उदाहरण देते हुए सुनाए हैं.
उन्होंने एक बार अपने पिता से जुड़ी कहानी की जिक्र करते हुए बताया.
'हम आपको अपने पिता की बात बता रहे जिस दिन हम भागे, उसके तीसरे दिन उन्होंने हमें पकड़ा था'.
'जो देखा पिता जी आ रहे हैं बोले खड़ा हो तो हम आंख बंद कर के बैठ गए, फिर तीसरी बार कहा खड़े हो जाओ. हमें लगा डंडा पड़ेगा चौथी बार में, तो हम खड़े हो गए'.
'हमने कहा एक प्रार्थना करें? उन्होंने कहा बताओ. हमने कह दिया ये जिंदगी ईश्वर के नाम'.
'आप चाहे हमें काट डालो, न घर जाएंगे न ही आपकी बात मानेंगे, तो उन्होंने कहा ब्याह करोगे? हमने कहा नहीं'.
'फिर बोले खड़े हो जाओ और फिर सीने से लगाया राम राम राम. तीन बार ऐसे बोला और कहा यहां से चले जाओ'.
'उन्होंने कहा बस एक बात याद रखना बाबा बनते हो और अगर किसी की बहन बेटी दिखे तो'!
'हमने कहा आप जीवन में कभी ऐसी बात नहीं सुनोगे'.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.