भारी संकट और डर को दूर करते हैं ये शब्द, प्रेमानंद जी महाराज ने बताया अचूक मंत्र
Padma Shree Shubham
Feb 08, 2025
छुटकारा
डर और संकट से कैसे छुटकारा पाएं और इसके लिए कौन सा शब्द बोले, प्रेमानंद जी महाराज इस बारे में बताते हैं.
दुख
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक एक ऐसा शब्द है जिससे हर दुख को दूर कर सकते हैं.
नरसिंह भगवान
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक भगवान विष्णु के स्वरूप नरसिंह भगवान का मनन करें तो भारी संकट, भय और डर से मुक्ति पाया जा सकता है.
परेशान
उन्होंने बताया कि भय, संकट से अगर आप परेशान हैं तो नरसिंह भगवान का मनन करें. इस मंत्र का जाप करें. मंत्र है- नारायणानंद हरे नृसिंह प्रह्लाद बाधा हरहे कृपालु
प्रभाव
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक आप देखेंगे कि इस मंत्र का प्रभाव अवश्य नजर आ रहा है.
भय से मुक्त
विष्णु भक्त प्रहलाद से कहा कि जो भक्त 'हे नरसिंह देव' इन शब्दों को बोलेगा तत्काल भय से मुक्त हो सकता है.
हे नरसिंह
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक इन शब्दों को नहीं बोल पाते है तो सिर्फ हे नरसिंह हे नरसिंह… बोलें. भगवान कृपा करें और हमें भय से मुक्त करें.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)