पान और लौंग के उपाय से खुश होंगे हनुमान जी, मंगलवार को करें ये आसान टोटके

Padma Shree Shubham
Feb 03, 2025

सिंदूर के उपाय

हनुमान जी के चरणों में सिंदूर चढ़ाएं और "ॐ हनुमते नमः" मंत्र का जाप 108 बार करें.

मंगलवार या शनिवार

इस उपाय को मंगलवार या शनिवार को करने से काम आ रहीं बाधाएं दूर होंगी.

लौंग का उपाय

मंगलवार के दिन हनुमान जी को दो लौंग और एक सुपारी अर्पित करें. पूजा के बाद इस लौंग को सिर पर सात वारें और जल में प्रवाहित करें. नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी.

पान का उपाय

मंगलवार के दिन पान का पत्ता हनुमान जी को अर्पित करें तो हनुमान जी प्रसन्न होकर कृपा करेंगे.

पान के पत्ते में गुलकंद

पान के पत्ते में गुलकंद, लौंग, और इलायची रखें और हनुमान जी को भोग के रूप में चढ़ाए. इस दौरान "श्रीराम जय राम जय जय राम" का जाप करते रहें.

सिंदूर और चमेली के तेल का उपाय

प्रतिदिन अथवा मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर और चमेली के तेल का लेप लगाने से उनकी कृपा मिलती है. इस दौरान "ॐ हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्" मंत्र जपें.

लौंग और कपूर का उपाय

हनुमान जी को प्रसन्न करना होतो लौंग और कपूर का हवन करें. मंगलवार यह उपाय करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और सकारात्मकता आएगी.

पान पर सिंदूर

मंगलवार को हनुमान जी को पान के पत्ते पर सिंदूर लगाकर चढ़ाएं. इस दौरान "ॐ रामदूताय नमः" मंत्र का जाप 21 बार करें. काम सफल होगा और कर्ज से मुक्ति मिलेगी.

लौंग और गुड़ का उपाय

मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी को दो लौंग और थोड़ा सा गुड़ अर्पित करते हुए "ॐ हं हनुमते नमः" मंत्र जपें. आर्थिक समस्याएं दूर होगी.

VIEW ALL

Read Next Story