बच्चा पढ़ाई में है बहुत कमजोर तो करें बुधवार को ये अचूक उपाय

Padma Shree Shubham
Feb 04, 2025

दुर्वा अति प्रिय

भगवान गणेश को दुर्वा अति प्रिय है. बिना दुर्वा के उनकी पूजा पूरी नहीं होती.

दुर्वा के उपाय

अगर बुधवार के दिन दुर्वा से जुड़े कुछ उपायों को करें तो आपके बच्चे की बुद्धि बढ़ सकती है.

भगवान गणेश की पूजा

बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा अपने बच्चे से ही करवाएं.

दूर्वा

पूजा के दौरान दूर्वा की 11 गांठ गणेशजी को सच्चे मन से अर्पित करें.

पढ़ाई में मन

इन उपायों को करने से बच्चे का पढ़ाई में मन लगेगा और मन इधर उधर नहीं भटकेगा.

पढ़ाई में बहुत कमजोर

बच्चा पढ़ाई बहुत कमजोर है तो गणेश पूजा के समय माता पिता बच्चे को भी साथ बैठाएं.

सिंदूर और दूर्वा

बुधवार को बच्चे से भगवान गणेश को सिंदूर और दूर्वा अर्पित करवाएं. भोग में मोदक (Modak) या लड्डू अर्पित करें. इसके शुभ परिणाम दिखेंगे.

ये है मंत्र

बुधवार को इस मंत्र का जाप अपने बच्चे से करवाएं. मंत्र है- त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय। लनित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय ।।

बुद्धि बढ़ेगी

अगर बच्चे 11 बार इस मंत्र का जाप करते हैं तो इसका लाभ ये होगा कि बच्चे की बुद्धि बढ़ेगी, ज्ञान और विवेक भी बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story