परिवार को बर्बाद कर डालती हैं ये 7 चीजें, दरवाजे के सामने से तुरंत हटा दें

Devinder Kumar
Feb 05, 2025

नकारात्मक ऊर्जा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कई चीजें ऐसी होती हैं, जो हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा लेकर आती हैं.

मानसिक तनाव

ये चीजें आर्थिक हानि, स्वास्थ्य समस्याएं और मानसिक तनाव की बड़ी वजह बन जाती हैं.

परिवार बर्बाद

ऐसी चीजों को घर के सामने से तुरंत हटा देना चाहिए वरना परिवार बर्बाद होने लग जाता है.

सूखा पेड़

घर के आस-पास सूखा पेड़ या ठूंठ होना अशुभ माना जाता है, उसे तुरंत हटा देना चाहिए.

घर में दुर्भाग्य

घर के सामने गड्ढा होना वास्तु के हिसाब से सही नहीं माना जाता है. यह घर में दुर्भाग्य लेकर आता है.

खराब नल

घर के सामने खराब नल होना अशुभ माना जाता है. ऐसा होने से आर्थिक स्रोत सूखते चले जाते हैं.

श्मशान

घर के सामने श्मशान का होना अशुभ माना जाता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा आसपास हावी रहती हैं.

जलभराव या कीचड़

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के सामने जलभराव या कीचड़ नहीं होना चाहिए. यह समृद्धि को आने से रोकते हैं.

मदार का पेड़

घर के सामने मदार का पेड़ नहीं होना चाहिए. यह धन घर में दरिद्रता और बीमारी लेकर आता है.

बेकार कपड़े

J. आपके घर के सामने देवी-देवताओं की फटी- पुरानी तस्वीरें या बेकार कपड़े पड़े नहीं होने चाहिए. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story