पीढ़ियों से चली आ रही गरीबी खत्‍म कर देते हैं ये रत्‍न

Shraddha Jain
Feb 08, 2025

रत्‍न शास्‍त्र में कुछ ऐसे ताकतवर और शक्तिशाली रत्‍नों के बारे में बताया गया है, जो तेजी से असर दिखाते हैं.

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए भी ज्‍योतिष में रत्‍न बताए गए हैं. विशेषज्ञ की सलाह से ये रत्‍न धारण करना बहुत लाभ देगा.

पन्‍ना

करियर में तरक्‍की, धन लाभ पाने के लिए पन्‍ना रत्‍न पहन सकते हैं. यह जातक की बुद्धिमत्‍ता और पर्सनालिटी का आकर्षण भी बढ़ाता है.

पुखराज

गुरु ग्रह का प्रतिनिधि रत्‍न पुखराज सोए भाग्‍य जगाने वाला है. यह अपार सुख-समृद्धि देता है.

नीलम

शनि प्रसन्‍न हो जाएं तो जातक राजा जैसा शानदार जीवन जीता है. शनि का रत्‍न नीलम सबसे शक्तिशाली और तेजी से असर दिखाने वाला जेमस्‍टोन है.

टाइगर रत्‍न

नीलम की तरह तेजी से असर दिखाने वाला टाइगर रत्‍न पहनने से पैसों की तंगी खत्‍म हो जाती है. करियर में खूब तरक्‍की और दौलत मिलती है.

जेड स्‍टोन

धन लाभ और करियर ग्रोथ देने वाला हरे रंग का रत्‍न जेड स्‍टोन मान-सम्‍मान भी दिलाता है.

कुंडली में ग्रहों की स्थिति के अनुसार विशेषज्ञ की सलाह लेकर विधि-विधान से ये रत्‍न धारण करें और जल्‍द गरीबी से छुटकारा पाएं.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story