जन्म से ही बुद्धिमान होते हैं इस मूलांक वाले लोग, हर संकट में हासिल करते जीत

Devinder Kumar
Jan 27, 2025

मूलांक 5

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 5 होता है.

बुद्ध ग्रह

मूलांक 5 के स्वामी ग्रह बुध माने जाते हैं. वे बुद्धि, ज्ञान और विवेकशीलता के प्रतीक माने जाते हैं.

जन्म से बुद्धिमान

कहते हैं कि इस मूलांक वाले लोग बचपन से ही बुद्धिमान होते हैं और वे किसी भी संकट को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हैं.

घुमक्कड़ स्वभाव

इस मूलांक वाले लोग घुमक्कड़ स्वभाव के होते हैं. उन्हें अलग-अलग जगहों पर घूमना-फिरना पसंद होता है.

काफी बातूनी

ये लोग काफी बातूनी होते हैं, जिसकी वजह से उनके लिए कई बार परेशानी भी खड़ी हो जाती है.

भटकता मन

इस तरह के लोग कभी भी एक जगह टिककर नहीं बैठते. उनका मन हमेशा इधर-उधर भटकता रहता है.

असमंजस के शिकार

इस मूलांक वाले लोग कभी भी एक फैसले पर टिके नहीं रह पाते. उनके मन में हमेशा हां-नहीं का द्वंद्व चलता रहता है.

नए-नए आइडियाज

मूलांक 5 वाले लोग काफी अच्छे विचारक होते हैं. उनके मन में नए-नए आइडियाज पनपते रहते हैं.

ये माह लाभदायक

इस मूलांक के लोगों के लिए 2025 सकारात्मक रह सकता है. उन्हें मार्च, अप्रैल, मई, जून, अक्टूबर और दिसंबर में लाभ मिल वाले हैं.

क्या करें उपाय

मूलांक 5 वाले लोगों को नकारात्मक प्रभाव खत्म करने के लिए गाय को हरा चारा और पक्षियों को दाना खिलाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story