सपने में दिखें ये चीजें, तो हो सकती है बड़ी परेशानी

Zee News Desk
Feb 06, 2025

सपने हमारे भविष्य का संकेत होते हैं. कुछ सपने शुभ होते हैं, तो कुछ अशुभ संकेत देते हैं.

यदि आपको ये चीजें सपने में दिखती हैं, तो यह आने वाली परेशानियों का संकेत हो सकता है.

1. टूटा हुआ मकान

सपने में कोई टूटा-फूटा या गिरता हुआ घर दिखे, तो यह आर्थिक तंगी या संकट की ओर इशारा करता है.

2. काले कपड़े

सपने में खुद को या किसी और को काले कपड़ों में देखना किसी बड़ी परेशानी या शोक का संकेत माना जाता है.

3. गिरना या डूबना

यदि सपने में आप किसी ऊंचाई से गिरते हैं या पानी में डूबते है, तो यह मानसिक तनाव की ओर इशारा करता है.

4. रोता हुआ दिखना

यदि सपने में कोई व्यक्ति रोता हुआ दिखे, तो यह भविष्य में किसी दुखद घटना का संकेत हो सकता है.

5. सांप का काटना

सपने में सांप का काटना जीवन में आने वाली परेशानियों की ओर इशारा करता है.

6. टूटा हुआ आईना

सपने में टूटा हुआ आईना देखना दुर्भाग्य और बुरी किस्मत को दर्शाता है. यह परिवार में कलह या रिश्तों में दरार का संकेत हो सकता है.

Disclaimer:

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों और धार्मिक मान्यताओं की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story