यह दुनिया की सबसे मशहूर पेंटिंग्स में से एक है , मोना लिसा को सबसे कीमती और सुंदर पेंटिंग्स में से एक माना जाता है
गर्ल विद अ पर्ल इयरिंग्स
यह एक प्रसिद्ध पेटिंग है इसमें एक यूरोपी लड़की को एक विदेशी कपड़ा,एक पगड़ी, और मोती वाला इयरिंग पहने हुए दिखाया गया है
द लास्ट सपर
यह फेमस पेन्टर लियानार्डो दा विंची ने बनाया है.
द स्टारी नाइट
इस पेटिंग को फेमस पेन्टर विंसेंट वान गॉग ने बनाया था यह वेस्टर्न आर्ट में सबसे अधिक देखा जाने वाले पेंटिंग्स में एक है
द स्क्रीम
इस पेंटिंग को लोगों के मनोदशा के चिंता का प्रतीक माना जाता है
द किस
क्लिम्ट के स्वर्ण काल की लास्ट पेंटिंग है, जिसमें उन्होंने मिड सेंचुरी मे धार्मिक कला और बीजान्टिन से प्रभावित होकर सोने की पत्तियों का यूज किया
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इस खबर को लिखने में सामान्य जानकारियों और की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS हिंदी नहीं करता है.