पूरी जिंदगी बिना सोए ही गुजार देते हैं ये 7 जानवर, मरने के बाद ही सीधे आंख होती है बंद  

Zee News Desk
Oct 05, 2024

दुनिया में ऐसे कई अजीबो-गरीब जीव मौजूद है, जो अपनी एक से बढ़कर एक खासियत के लिए जाने जाते हैं.

ऐसे ही कुछ खासियत इन 8 जानवरों में हैं, जो अपनी पूरी जिंदगी न के बराबर सो कर गुजारते हैं.

चींटियां

इस लिस्ट में पहले नंबर पर है आती हैं चींटियां. नींद न लेने के बावजूद भी इन्हें कीड़ों की दुनिया में सबसे अक्लमंद जीव कहा जाता है.

शार्क

शार्क को काफी मात्रा में ऑक्सीजन की जरूरत होती है, जिसके कारण वो लगातार पानी में तैरती हैं और ज्यादा देर तक नहीं सो पाती हैं.

फ्रूट फ्लाई

फ्रूट फ्लाई एक दिन में 4 मिनट से लेकर 72 मिनट तक ही सोती हैं.

बुलफ्रॉग

बुलफ्रॉग मेंढक की ही एक प्रजाति है, जो कभी नहीं सोते हैं. एंटी फ्रीजिंग सिस्टम होने की वजह से ये बर्फ में जमकर भी जिंदा रहता है.

हाथी

हाथी भी कम सोने वाले जानवरों में से एक हैं. ये पूरे दिन में करीब 4 से 5 घंटे ही सोते हैं.

जिराफ

जिराफ भी कम सोने वाले जानवरों की लिस्ट में शामिल है. ये एक दिन में करीब 5 से 30 मिनट तक ही सोता है.

गिरगिट

गिरगिट कभी सोते नहीं है, वो बस अपनी आंखें बंद करके आराम करते हैं, ये पूरी रात एक्टिव रहते हैं.

Disclaimer

यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story