मिसाइलमैन अब्दुल कलाम के वो 5 आविष्कार, जिन्होंने दुनिया को दिखाई भारत की ताकत, बना सुपर पावर देश

Zee News Desk
Oct 15, 2024

मिसाइलमैन के नाम से मशहूर भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की उपलब्धियों से हर कोई वाकिफ है.

अब्दुल कलाम ने मिसाइल तकनीक के साथ विज्ञान के क्षेत्र में भी कई योगदान दिए हैं.

आइए उनकी 93वीं जयंती पर जानते हैं उनके 5 साइंटिफिक योगदानों के बारे में जिसने भारत की तस्वीर ही बदल कर रख दी.

Satellite Launch Vehicle (SLV)

भारत के स्वदेशी सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल के लिए एपीजे अब्दुल कलाम ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में 10 साल तक कड़ी महेनत की थी.

नंदी, होवरक्राफ्ट

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का सबसे पहला आविष्कार नंदी, होवरक्राफ्ट था. ये होवरक्राफ्ट दोहरे इंजन से चलाया जा सकता था.

पोखरण 2

डॉ अब्दुल कलाम ने परमाणु परीक्षण में अहम भूमिका निभाई थी. पोखरण 2 परीक्षण 1998 में किया गया था जो 5 बम परीक्षण विस्फोटों की एस सीरिज थी.

कलाम राजू टैबलेट

कलाम ने डॉ सोमा राजू के साथ मिलकर 2012 में कलाम-राजू टैबलेट नाम का लैपटॉप तैयार करवाया था, जिसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना था.

कलाम-राजू स्टेंट

डॉ अब्दुल कलाम ने सोमा राजू के साथ मिलकर 1998 में कार्डियोवस्कुलर सेंटट का निर्माण किया था, जिसे कलाम राजू सेंटट का नाम दिया गया था.

बैलिस्टिक मिसाइल

उन्होंने भारत की मिसाइल परियोजनाओं के साथ पृथ्वी और अग्नि मिसाइलों के विकास में भी अहम भूमिका निभाई थी.

VIEW ALL

Read Next Story