गर्भवती होने की क्या है सबसे अच्छी उम्र? गायनेकोलॉजिस्ट से जानें

Shivendra Singh
Feb 01, 2025

मां बनना हर महिला के जीवन का एक खूबसूरत अनुभव होता है, लेकिन यह फैसला न सिर्फ इमोशनल, बल्कि शारीरिक और चिकित्सीय दृष्टि से भी बहुत जरूरी है.

हालांकि, अकसर महिलाओं के मन में यह सवाल उठता है कि गर्भधारण के लिए सबसे सही उम्र क्या होनी चाहिए?

मशहूर गायनोलॉजिस्ट डॉ. नंदिता पलशेतकर के अनुसार, महिलाओं के लिए गर्भधारण की आदर्श उम्र 28 वर्ष है, क्योंकि इस उम्र के बाद अंडों की संख्या और क्वालिटी कम होने लगती है.

हालांकि, आजकल अधिकतर महिलाएं 30 साल के बाद शादी कर रही हैं, इसलिए 30-35 वर्ष की उम्र भी पहले बच्चे के लिए सही मानी जा सकती है.

एक 2002 के अध्ययन के अनुसार, पहली बार मां बनने की आदर्श उम्र 30.5 वर्ष मानी गई है.

2016 के एक अध्ययन में पाया गया कि 30 साल से अधिक उम्र की महिलाओं में जन्म दर बढ़ी है, जबकि 20 साल की उम्र की महिलाओं में यह कम हुई है.

शोध बताते हैं कि 20 के दशक के अंत और 30 की शुरुआत में गर्भधारण करने से गर्भधारण की संभावना अधिक होती है और कॉम्प्लिकेशन की संभावना कम होती है.

2008 के एक अध्ययन के अनुसार, कम उम्र में मां बनने से बच्चे का सेहत बेहतर रहता है और गर्भावस्था के दौरान कॉम्प्लिकेशन कम होती हैं.

वैज्ञानिक निष्कर्षों के बावजूद, गर्भधारण का सही समय वही होता है जब महिला शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से तैयार हो.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story