BH नंबर प्लेट की खासियत जान आप हो जाएंगे हैरान, इन खास लोगों को ही मिलती है ये सुविधा !
Zee News Desk
Feb 02, 2025
आपने रोड पर चलते हुई कई खास नंबर प्लेट वाली गाड़ीयां देखी होंगी जिस पर BH लिखा होता है
क्या आप जानते हैं ये नंबर प्लेट किसे दिया जाता है, चलिए आज हम BH नंबर प्लेट वाले गाड़ीयों के बारे में जानेंगे
नंबर प्लेट पर अगर BH लिखा है तो इसका मतलब भारत होता है, इस नाम के नंबर प्लेट उन गाड़ियों लगाए जाते हैं, जो सरकारी कामों या विशेष सेवाओं से जुड़े होते हैं.
BH नंबर प्लेट उन्हीं गाड़ियों को मिलता है जो केंद्रीय कर्मचारियों के रूप में रजिस्टर्ड हों.
इस वाहन को आपने आमतौर पर मंत्रालयों, सरकारी अधिकारियों, और सरकारी संस्थाओं के लोगों को चलाते देखा होगा.
जिस कारण नंबर से लोगों के केन्द्रीय होने या ना होने का सबूत भी मिल जाता है.
इस नाम के नंबर प्लेट का इस्तेमाल इंटरनल सुरक्षा को मजबूत करने और सरकारी वाहनों की निगरानी करने के लिए किया जाता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.