बिरयानी लवर्स जरूर ट्राई करें ये 6 वैरायटीज, हर बाइट में मिलेगा अनोखे स्वाद का तड़का

Zee News Desk
Feb 03, 2025

बिरयानी का नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है.

आज हम आपको ऐसी 6 तरह की बिरयानी के बारे में बताएंगे जिसे आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए.

हैदराबादी बिरयानी

अगर आप नॉन वेज के शौकीन हैं तो आप मशहूर हैदराबादी बिरयानी ट्राई कर सकते हैं.

कोलकाता बिरयानी

केसर और गुलाब जल मिक्स कर के बनी ये बिरयानी खाने में थोड़ी मीठी लगती है.

लखनवी बिरयानी

ये बिरयानी वेज और नॉन वेज दोनों ही ऑपशन में मिलती है, इसमें लखनऊ के लजीज स्वाद का तड़का लगता है.

कोल्हापुरी बिरयानी

इस बिरयानी का स्वाद हर सीजन के साथ थोड़ा बदलता रहता है.

कश्मीरी बिरयानी

अगर आप मटन खाते हैं तो ये बिरयानी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है.

अंडा बिरयानी

कोलकाता में ये बिरयानी काफी मशहूर है लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story