शॉर्ट हाइट वाली लड़कियों को साड़ी में दिखना है लंबा, अपना लें ये 5 जबरदस्त टिप्स!

Ritika
Jan 31, 2025

लड़कियों को साड़ी पहनना खूब पसंद होता है. इसको पहनकर बाहर निकले तो खूब कॉम्‍पलीमेंट भी मिलते हैं.

समस्या ये हो जाती है कि आखिरकार शॉर्ट हाइट वाली लड़कियां साड़ी में लंबा कैसे दिखे.

शॉर्ट हाइट वाली लड़कियों को हमेशा अपने ब्‍लाउज पर खास ध्यान रखान चाहिए, नेक लाइन चौड़ा U या चौड़ा V ही पहने.

शॉर्ट हाइट वाली लड़कियों को जॉर्जेट की साड़ी ही एकदम बेस्ट रहती है.

छोटी हाइट वाली लड़कियों को छोटा प्र‍िंट, छोटा बॉर्डर वाली साड़ियों को ही पहनना चाहिए.

आपको अपनी साड़ी को टाइट करके ही बांधना चाहिए. ढीली साड़ी में आप मोटे नजर आ सकते हैं.

आपको कोशिश करनी चाहिए कि स‍िंगल कलर की ही साड़ी को पहनने.

आपको साड़ी के पल्लू का भी खास ध्यान रखना है. लेंथ लंबी रखनी है.

VIEW ALL

Read Next Story