गर्मियों में पौधों को मुरझाने से बचाएंगी ये खाद, घर पर ऐसे करें तैयार

Zee News Desk
Feb 27, 2025

गर्मी के मौसम में पौधों को ठंडक देने के लिए आप घर पर कुछ आसान खाद बना सकते हैं. यह खाद पौधों को न सिर्फ ठंडक देती है, बल्कि उनकी वृद्धि भी बढ़ाती है.

गोबर की खाद और फूड वेस्ट

आप घर में गोबर की खाद और फूड वेस्ट जैसे सब्जियों के छिलके, फलों के बीज को मिलाकर एक ठंडी खाद बना सकते हैं. इसे मिट्टी में अच्छे से मिला दें ताकि ये गर्मी में ठंडक बनाए रखे.

चाय के पत्ते

बासी पानी और चाय के पत्तों को एक साथ मिलाकर खाद बना सकते हैं. यह पौधों को ठंडक देता है और उनकी जड़ों को मजबुत बनाता है.

कोकोपीट और वर्मी कम्पोस्ट

कोकोपीट और वर्मी कम्पोस्ट को मिलाकर एक हल्की खाद बनाएं. यह पौधों को ठंडक देने के साथ-साथ पानी की अवशोषण को भी बढ़ाता है.

पानी में नमक

एक बाल्टी पानी में थोड़ा नमक डालें और उसमें बर्फ के कुछ टुकड़े डालें. इसे पौधों की जड़ों में डालें. यह ठंडक बनाए रखेगा.

मुल्चिंग

सूखी घास, पत्तियां या लकड़ी के चिप्स को मिट्टी के ऊपर रखें. यह सूरज की सीधी किरणों से बचाएगा और मिट्टी की नमी को बनाए रखेगा.

Disclaimer-

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story