इन स्टेप्स की मदद से करें शिफॉन की साड़ी का रख-रखाव, लंबे समय तक रहेगी नई जैसी

Saumya Tripathi
Feb 02, 2025

शिफॉन की साड़ी हर सीजन ट्रेंड में रहती है. इसे पहनने से आपका लुक काफी आर्कषक लगता है.

शिफॉन साड़ी पहनने में जितनी कंफर्टेबल होती है देखने में उतनी ही खूबसूरत लगती है.

लेकिन अगर आप चाहती हैं शिफॉन साड़ी लंबे समय तक नई जैसी रहे तो कुछ टिप्स अपना सकती हैं...

शिफॉन साड़ी एक बार पहनने पर तुरंत धोएं मत, अगर आपको लग रहा है कि यह ज्यादा गंदी हो गई है तभी इसे धोएं.

इसे धोने के लिए पानी में डिटर्जेंट मिक्स करने के बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर 2 या 3 बार पानी में हल्के से धोएं.

दूसरे कपड़ों के साथ शिफॉन की साड़ी ना धोएं, क्योंकि कई बार दूसरों कपड़ों के दाग और कलर शिफॉन साड़ी में लग सकते हैं.

साड़ी को धोने के बाद उसे निचोड़े नहीं. इसे ऐसे ही छांव में सूख देंवरना रिंकल्स पड़ जाएंगे और सूख जाने पर तुरंत तह बना लें.

शिफॉन साड़ी में प्रेस करते समय इस पर पेपर रखें, इससे साड़ी जलने का खतरा कम हो जाएगा.

शिफॉन साड़ी को अच्छी तरह फोल्ड करने के बाद न्यूजपेपर में रैप करके ही अपने वार्डरोब में रखें.

VIEW ALL

Read Next Story