चूहों के आतंक ने नाक में कर दिया है दम, तो अपनाएं ये 4 उपाय, बिना मारे ही हो जाएंगे घर से नौ दो ग्यारह
Zee News Desk
Feb 02, 2025
चूहे दिखने में काफी छोटे जीव होते हैं, लेकिन घर में बड़ी-बड़ी मुसीबत खड़ी कर देते हैं. इनके आतंक से बीमारियां भी फैल सकती हैं.
ये न सिर्फ खाने-पीने की चीजों को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि कपड़े, फर्नीचर और बिजली के तारों को भी कुतर डालते हैं.
अगर आपके घर में भी चूहों ने आतंक मचा रखा है, तो इन उपायों से आप उन्हें बिना मारे घर से भगा सकते हैं.
सफाई रखें
घर को साफ-सुथरा रखें, खासकर रसोई में खाने-पीने की चीजों को अच्छे से ढक कर रखें और फर्श और कोनों की सफाई रखें.
पुदीना और लौंग
चूहों को पुदीने और लौंग की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती है, इसलिए घर के कोनों में पुदीने की पत्तियां या लौंग रख दें.
तेज पत्ता
तेज पत्ता भी चूहों को भगाने में काफी असरदार होता है. आप तेज पत्तों को घर के कोनों, अलमारियों और अन्य जगहों पर रख दें.
प्याज और लहसुन
प्याज और लहसुन की तेज गंध भी चूहों को पसंद नहीं होती है. आप प्याज और लहसुन के टुकड़ों को घर के अलग-अलग हिस्सों में रख दें.
Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.