बार बार करना पड़ता है फॉर्गेट पासवर्ड, आज ही सीख लें पासवर्ड बनाने का नया तरीका
Zee News Desk
Feb 08, 2025
अक्सर लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं.
कई बार समझ नहीं आता कि ये पासवर्ड इंस्टा का है या फेसबुक का है.
बार बार हम अकाउंट खोलने के लिए फॉर्गेट पासवर्ड क्लिक करके ओटीपी का यूज करते हैं.
सोशल मीडिया अकाउंट्स का पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जो सेफ भी हो और हमेशा याद भी रहे.
तो चलिए जानते हैं इंस्टाग्राम और फेसबुक का पासवर्ड बनाने का यूनीक तरीका.
उदाहरण के तौर पर यदि किसी व्यक्ति का नाम अमन है तो पासवर्ड बनाने के लिए कैपिटल लेटर में नाम लिखें फिर जिस सोशल साइड का अकाउंट है उसका शॉर्ट फॉर्म लिखें और फिर बर्थ ईयर डालें.
जैसे- नाम AMAN + इंस्टाग्राम का IN + पासवर्ड स्ट्रॉन्ग करने के लिए @ यूज करें + इसके बाद बर्थ ईयर 2001 ऐड करें.
अमन का इंस्टाग्राम पासवर्ड AMANIN@2001 होगा. इसको गेस करना भी आसान नहीं होगा.
अमन का फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड AMANFB@2001 होगा.
अमन का ट्विटर या एक्स अकाउंट का पासवर्ड AMANX@2001 या AMANTW@2001 हो सकता है.
अमन का इमेल अकाउंट का पासवर्ड AMANIM@2001 हो जाएगा.
अगर आप इस मैथड का यूज करके पासवर्ड बनाते हैं तो यह कंफ्यूजन भी नहीं होगा कि कौन सा पासवर्ड किस सोशल साइड का है.
Disclaimer:-
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले फैक्ट्स जरूर चेक कर लें.