चूहे ने कुतर दी कार, अपनाएं ये घरेलू तरीका, मिल जाएगा झंझट से छुटकारा!
MD Altaf Ali
Feb 05, 2025
पेपरमिंट
चूहे को पेपरमिंट की तेज़ गंध पसंद नहीं होती है. आप पेपरमिंट ऑयल को वाटर में मिला कर अपनी गाड़ी में छिड़क दें.
कपूर और नमक
कपूर और नमक भी चूहों को दूर रखने में कारगर साबित होता है. कपूर को कुछ छोटे टुकड़ों में काटकर कार के अंदर उन जगहों पर रखें जहां चूहे अधिक नुकसान पहुंचा रहे हैं.
चूहा ट्रैप्स
बाजार में कई प्रकार के चूहा ट्रैप्स मिलते हैं. आप इनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
ट्रैप्स
ये ट्रैप्स चूहों को पकड़ने में मदद करते हैं, जिससे आप उन्हें कार से बाहर निकाल सकते हैं.
लहसुन और मिर्च
चूहे लहसुन और मिर्च की तेज गंध से भी दूर भागते हैं, आप गाड़ी के अंदर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
दरवाजे
सफर के बाद आप इस बात का ध्यान रखें कि आपकी गाड़ी के सभी दरवाजे और खिड़की बंद हो, ताकि रात के वक्त चूहे गाड़ी के अंदर ना जाएं.
तारों
चूहे अक्सर कार के तारों को कुतरते हैं, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है. आप उन तारों को रबर या प्लास्टिक के ट्यूब से कवर कर सकते हैं.
जहर
आप चूहा मारने वाले जहर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इसे अपने बच्चों से बचाकर उपयोग में लाएं.
एक्सपर्ट
अगर घरेलू उपायों से चूहे नहीं भाग रहे हैं तो आप किसी खास एक्सपर्ट की मदद भी ले सकते हैं.