बाइक ट्रिप पर जा रहे हैं लद्दाख, तो साथ रखें इन जरूरी चीजों को
Feb 06, 2025
रिपेयर किट
आपकी बाइक में कोई भी छोटी-मोटी तकनीकी दिक्कत आ सकती है, जैसे कि पंचर या ब्रेक्स में दिक्कत. इसलिए स्पेयर टायर, पंप, चैन लुब्रिकेंट, टायर रिपेयर किट, और सॉकेट सेट जैसी चीजें जरूर रखें.
इंजन ऑइल
बाइक के इंजन ऑइल और गियर ऑइल का बैकअप लेकर चलें,
फ्यूल फिल्टर
लद्दाख जैसे जगहों पर फ्यूल की गुणवत्ता और उपलब्धता कम हो सकती है, इसलिए एक एक्स्ट्रा फ्यूल फिल्टर रखना अच्छा रहेगा
ट्रैवल डॉक्युमेंट्स और पर्मिट्स
अपने साथ पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस रखना न भूलें
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स
कुछ इलाकों में परमिट की जरूरत पड़ती है, जैसे कि थिकसे, चांगला, और पांगोंग झील. इन स्थानों के लिए परमिट लेने के लिए आपको कुछ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स की जरूरत पड़ सकती है.
इंश्योरेंस
बाइक इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और मेडिकल रिकॉर्ड्स का बैकअप रखें
स्लीपिंग बैग
ठंड में रात बिताने के लिए एक अच्छा क्वालिटी का स्लीपिंग बैग ले जाएं जो आपको गर्म रख सके
फूड
लद्दाख में खाने-पीने का सामान काफी मुश्किल से मिलता है. इसलिए हमेशा अपने साथ खाने-पीने का सामान साथ रखें.
फर्स्ट ऐड किट
चोट लगने, बुखार, सिरदर्द या किसी भी छोटे-मोटे इन्फेक्शन से निपटने के लिए एक छोटा और बेसिक फर्स्ट ऐड किट जरूर साथ रखें
पेपर मैप
लद्दाख में नेटवर्क की समस्या हो सकती है, इसलिए GPS डिवाइस या पेपर मैप साथ लेकर चलें.