एक कार अपने जीवन काल में कितने समय तक पार्किंग में खड़ी रहती है?

MD Altaf Ali
Feb 07, 2025

प्रतिदिन

एक सामान्य कार का मालिक प्रतिदिन औसतन 30 मिनट से 2 घंटे तक गाड़ी चलाता है. इसके बाद गाड़ी पार्किंग में खड़ी रहती है.

पार्किंग

कार का पार्किंग में रहना उस कार के मालिक पर भी निर्भर करता है.

कार का मालिक

अगर कार का मालिक ऑफिस जाने वाला है, तो कार ज्यादातर पार्किंग में ही रहेगी.

दौरा

लेकिन अगर मालिक रोजाना एक शहर से दूसरे शहर का दौरा करता है, तो कार सड़क पर ज्यादा रहेगी.

ऑफिस

लेकिन आम तौर पर कार का इस्तेमाल लोग ऑफिस से घर जाने के लिए ही करते हैं.

पार्किंग

इसलिए रोजाना एक कार 21-22 घंटे पार्किंग में ही खड़ी रहती है.

90-95 फीसद पार्किंग

आम तौर पर एक कार की लाइफ 15-20 साल होती है, जिसमें वह 90-95 फीसद पार्किंग में ही रहती है.

जीवन काल

एक कार अपने पूरे जीवन काल में 150,000 से 180,000 घंटे तक पार्किंग में ही रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story