भारत की वह 9 कारें जिसमें मिलती है ADAS Level-2 की सेफ्टी फीचर्स!

MD Altaf Ali
Feb 06, 2025

Mahindra XUV 700

महिंद्रा अपनी मजबूती और सेफ्टी के लिए काफी फेमस है. इस गाड़ी में ADAS Level-2 की सेफ्टी फीचर्स मिलती है. इसके साथ-साथ इसमें बुटस्पेस भी एमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Honda City

होंडा की इस कार का डिमांड लांचिंग के वक्त से आज तक कायम है. इस कार में भी कंपनी ने ADAS Level-2 की सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. इस कार में कंट्रोलिंग के और भी गजब के फीचर्स मौजूद हैं.

Honda Amaze

होंडा सिटी की तरह इस कार का भी गजब का मार्केट है. इस कार में भी ADAS Level-2 की सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

Hyundai Verna

इस कार में रोबस्ट ADAS Level-2 की सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. ये एक बेस्ट सेडान कार के रूप में जानी जाती है.

Hyundai Creata

ये कार लॉग ड्राइव के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ-साथ बेहतरीन माइलेज भी मिल जाएगा.

Kia Seltos

किआ की इस कार का मार्केट काफी बड़ा है, लोग इस कार की ADAS Level-2 की सेफ्टी फीचर्स को काफी पसंद करते हैं. वहीं इसका प्रीमियम लुक इसको किसी लग्जरी कार की तरह दिखाता है.

Tata Safari

टाटा की इस कार को मजबूती की मिसाल माना जाता है. इस कार में भी ADAS Level-2 की सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जो इसे और भी खास बनाता है.

Skoda kushaq

Skoda Kylaq की तरह लोगों को स्कोडा कोसक भी काफी पसंद है. इस कार में ADAS Level-2 की सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

Volkswagen Taigun

Volkswagen Taigun को Skoda kushaq का ही कॉपी माना जाता है. इस कार में भी ADAS Level-2 की सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं.

VIEW ALL

Read Next Story