अभिषेक का शतक और खुशी से झूम उठी ये खूबसूरत लड़की, आखिर है कौन?
Shivam Upadhyay
Feb 03, 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में तूफानी शतक ठोका.
अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों में 135 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. उनकी इस पारी से ही टीम इंडिया को 150 रन से विशाल जीत मिली.
अभिषेक ने सिर्फ 37 गेंदों में ही शतक पूरा कर टी20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज सैकड़ा बनाया.
जैसे ही अभिषेक ने सेंचुरी पूरी की, स्टैंड्स में बैठी एक खूबसूरत लड़की खुशी से झूमते हुए 'अभिषेक-अभिषेक' चिल्लाने लगी. यह कोई और नहीं बल्कि स्टार बल्लेबाज की बहन हैं.
अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा अक्सर उन्हें सपोर्ट और चीयर करने के लिए मैच देखने के लिए पहुंचती हैं.
वानखेड़े स्टेडियम में हुए भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैच में भी कोमल अपने भाई अभिषेक का हौसला बढ़ाने पहुंची. कोमल ने स्टैंड्स में बैठकर अभिषेक की तूफानी बैटिंग का जमकर लुत्फ उठाया.
अभिषेक के शतक पूरे करने के मोमेंट का वीडियो उनकी बहन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है, जिसमें उनकी खुशी भी साफ झलक रही है.
मैच के बाद अभिषेक शर्मा अपनी बहन और मां से मिले, जिसकी फोटो इंस्टाग्राम पर कोमल ने शेयर की है.